सलमान-शाहरुख की जोड़ी ने इन फिल्मों में मचाया धमाल, करण-अर्जुन बन हिट हुए दोनों ‘खान’

शाहरुख खान और सलमान खान का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में आता है। इन दोनों ने ही बड़े पर्दे पर काफी हिट फिल्में दी हैं और इनकी साथ में की गयी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया है। एक्टर्स की हर एक चीज पर इनके फैंस की नजर बनी रहती है। जितने इनकी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं उतना ही कुछ साल पहले तक इनकी दुश्मनी के किस्सों ने भी सुर्खियां बटोरी थीं, पर कुछ सालों बाद एक बार फिर से हमें इनकी दोस्ती देखने को मिली। दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म इंडस्ट्री में 90 की दशक में पहला कदम रखा था। उसी समय उनकी दोस्ती हुई थी और साथ में काफी फिल्में भी की थी। आइए आपको बताते हैं उनकी वह कौन सी फिल्में थी जिसने अपने काम से काफी लोगों का दिल जीत लिया था।

करण-अर्जुन

1995 में आई फिल्म करण-अर्जुन को बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्मों में गिना जाता है। इसके हर एक किरदार ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया था। वहीं फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान के साथ-साथ अमरीश पुरी, काजोल, ममता कुलकर्णी और राखी गुलजार भी थीं। इस फिल्म जैसी आज तक कोई फिल्म नहीं बनी है। यह पहली फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान ने साथ में काम किया था। बता दें कि फिल्म का नाम पहले ‘कायनात’ रखा गया था लेकिन मेकर्स ने इसे बदलकर करण-अर्जुन कर दिया था।

कुछ-कुछ होता है

साल 1998 में आई फिल्म कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान और काजोल के बीच की नोक-झोंक को लोगों ने काफी पसंद किया था। वहीं सलमान खान और रानी मुखर्जी का रोल फिल्म में भले ही कम हो लेकिन दर्शकों को बेहद ही पसंद आया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट और कमायी करने वाली फिल्म थी। वहीं इस फिल्म से रानी मुखर्जी के फिल्मी करियर को भी रास्ता मिला था।

हम तुम्हारे हैं सनम

फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने काफी ही अच्छे तरीके से एक-दूसरे के पति-पत्नी का रोल प्ले किया था। यह फिल्म साल 2002 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान के किरदार को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने लगभग 38 करोड़ रुपए की कमायी की थी। वहीं इसके अलावा यह दोनों ही सितारे एक साथ हर ‘दिल जो प्यार करेगा’ और ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म में कैमियो करते दिखे थे।

जल्द ही सलमान खान, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान में कैमियो करते दिखाई देंगे। इसका खुलासा खुद सलमान ने बिग बॉस 14 के सेट पर किया था।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ