भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. रोहित वनडे में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए . बता दें कि रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, मैच में पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 304 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित ने मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 90 गेंद पर 119 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 7 छक्के और 12 चौके लगाने में सफलता हासिल की. रोहित को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
वहीं, दूसरी ओर भारत के हिट मैन ने वनडे में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित अब वनडे में 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने श्रीलंका का तिलकरत्ने दिलशान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तिलकरत्ने दिलशान ने 30 साल की उम्र के बाद वनडे में 21 शतक लगाने में सफल रहे थे. वहीं, अब रोहित इस मामले में 22 शतक लगाने में सफल हो गए हैं. वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 30 साल की उम्र के बाद वनडे में कुल 21 शतक लगाए थे.
30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
22 – रोहित शर्मा (भारत)
21 – तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
21 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
19 – कुमार संगकारा (श्रीलंका)
16 – हाशिम अमला साउथ अफ्रीका
इसके अलावा रोहित शर्मा ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम वनडे में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाकर सबसे ज्यादा पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित ने वनडे में अबतक ऐसी 20 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 8 ऐसी पारियां वनडे में खेली थी जिसमें उन्होंने 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए थे.
वनडे में 5 या उससे ज्यादा छक्के के साथ सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
20 – रोहित शर्मा
8 – सचिन तेंदुलकर
7- सौरव गांगुली
6- वीरेंद्र सहवाग
4- हार्दिक पंड्या
4 – एमएस धोनी
4- श्रेयस अय्यर
4-विराट कोहली
4- युवराज सिंह
वहीं, दूसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. बता दें कि भारत ने पहले वनडे में भी 4 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरे वनडे में रोहित ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली है.
रोहित ने इससे पहले वनडे में शतक साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में लगाया था. उस मैच में रोहित ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. वहीं, कटक वनडे में रोहित ने 76 गेंद पर शतक लगाया, जो वनडे में रोहित की ओर से करियर में लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है.
इसके साथ-साथ रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर 250+ छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी हैं.
रोहित शर्मा ‘द GOAT’
खिलाड़ी के तौर पर 381 छक्के
कप्तान के तौर पर 250* छक्के
महाकुंभ वाली मोनालिसा ने ब्रालेट टॉप पहन मुंबई की सड़कों पर दिखाई बोल्डनेस ?
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की चर्चा अब हर जगह हो रही हैं. सोशल मीडिया पर तो मोनालिसा छाई हुई हैं. लोग मोनािसा की कजरारी आंखों पर फिदा हो गए हैं. इतनी पॉपुलैरिटी के बाद वह अब बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं. मोनालिसा जल्द ही डायरी ऑफ मणिपुर में नजर आएंगी, जिसके लिए एक्टिंग की क्लासेस भी मोनालिसा लेने वाली हैं. इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर मोनालिसा के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब उनका बोल्ड अवतार देखकर लोग हैरान हैं. आइए आपको नया वीडियो दिखाते हैं.
ब्रालेट टॉप पहन मोनालिसा ने दिखाई कातिल अदाएं
दरअसल, एक फैन पेज पर मोनालिसा के नाम से नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका नया बोल्ड लुक देखकर हर किसी को झटका लगा है. महाकुंभ में मोनालिसा सलवार कुर्ते में दिखी थीं, लेकिन इस वीडियो में उन्होंने ब्रालेट टॉप पहनकर अपनी कातिल अदाएं दिखाई हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा ब्लैक कैजुअल आउटफिट में कमाल की लग रही हैं. उन्होंने ब्रालेट टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी है और ब्लैक ट्राउजर से कैरी किया है. इस लुक को मोनालिसा ने अपने बालों के हेयर स्टाइल से पूरा किया है. उन्होंने अपने बालों को रिबन से स्टाइल किया है और परफेक्ट स्माइल में काफी क्यूट लग रही हैं.
क्या है वीडियो का सच ?
मोनालिसा के इस बोल्ड लुक को देखकर फैंस काफी इंप्रेस हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वीडियो असली नहीं है. इस वीडियो को डीपफेक के जरिए बनाया गया है. असल में ये वीडियो एक्ट्रेस वामिका गब्बी का है, जो बीते दिनों फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. फिल्म के रिलीज के दिनों में वामिका गब्बी को इस लुक में स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस के इसी वीडियो को एडिट करके मोनालिसा का बनाया गया था. इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तनु रावत के कई सारे वीडियो को एडिट करके मोनालिसा के बनाए गए थे, जिसमें वह नदी किनारे डांस करती दिखीं. किसी वीडियों में वह समंदर किनारे जलवा दिखाती नजर आईं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.