यूपी के मैनपुरी में 75 स्कूलों की जाएगी मान्यता, बिना मान्यता के बच्चों को पढ़ाने पर लटकेगी तलवार

मैनपुरी में यू-डायस प्लस डाटा एंट्री की फीडिंग न करने वाले विद्यालयों को मान्यता प्रत्याहरण का द्वितीय नोटिस जारी कर दिया गया। कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों को यू-डायस प्लस के तहत विद्यालय, अध्यापक और छात्रवार पोर्टल पर फीडिंग करनी है। लेकिन 75 विद्यालय अभी भी फीडिंग नहीं कर रहे। जिसके चलते शुक्रवार को इन विद्यालयों को मान्यता प्रत्याहरण का द्वितीय नोटिस जारी कर दिया गया। बीते लगभग चार माह से जनपद में यू-डायस प्लस डाटा एंट्री की फीडिंग का कार्य पोर्टल पर चल रहा है।

बता दें कि मैनपुरी जिले के सभी कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों को ये फीडिंग करनी है। 28 अप्रैल तक फीडिंग का कार्य करना था। लेकिन फीडिंग न करने वाले 198 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को 29 अप्रैल को प्रथम नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद 123 विद्यालयों ने फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है। लेकिन 75 विद्यालय अभी भी फीडिंग पूरी नहीं कर रहे। जिससे बीएसए दीपिका गुप्ता ने शुक्रवार को मान्यता प्रत्याहरण के लिए द्वितीय नोटिस जारी कर दिया। बीएसए ने बताया कि यू-डायस प्लस डाटा फीडिंग का कार्य विद्यालय तत्काल पूरा करें अन्यथा तृतीय नोटिस जारी होते ही विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरित समझी जाएगी। द्वितीय नोटिस जारी होते ही विद्यालय संचालकों में हड़कंप मच गया है।

बिना मान्यता के भी चल रहे स्कूल
बेसिक शिक्षा विभाग बिना मान्यता के एक भी स्कूल जिले में संचालित न होने का दावा करता है। लेकिन हाल ये है कि धड़ल्ले से बिना मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। अफसरों का दावा है कि उनके संज्ञान में ऐसा एक भी स्कूल नहीं है, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। हकीकत ये है कि बेसिक शिक्षा विभाग की नाक के नीचे ही बिना मान्यता के स्कूल संचालित हो रहे हैं। आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई