प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मोदी आज (मंगलवार) को बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में सभा करेंगे। वे इससे पहले 2014 में चुनाव प्रचार के लिए यहां आए थे।
पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे बालाघाट के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां के कार के जरिए उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सभास्थल पर जाएंगे। यहां करीब 10 हजार वर्ग फीट मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी को सुनने के लिए 25 से 30 हजार लोग जुटेंगे।
पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब ढाई से तीन हजार पुलिस जवानों को यहां तैनात किया गया है। इसमें पुलिस के अलावा हॉकफोर्स, इंटेलीजेंस ब्यूरो और एसपीजी के जवान शामिल हैं। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है।