मरीज के सीने में सरिया घुसने के बाद शरीर के आर-पार हो गया, (KGMU) के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी 54 साल के एक मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी 54 साल के एक मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। मरीज के सीने में सरिया घुसने के बाद शरीर के आर-पार हो गया था। 4 घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन में 15 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर मरीज की जान बचाई है।
KGMU के ट्रॉमा सेंटर के डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि सुल्तानपुर के दुर्गापुर निवासी रिक्शा चालक 54 वर्षीय मुन्ना लाल घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर पहुंचा था। उसके दाहिने तरफ से एक सरिया घुसी हुई थी। सीटी स्कैन जांच में पता चला कि सरिया दिल के आर-पार हो गई है। जांच रिपोर्ट के तुरंत बाद ट्रॉमा सर्जरी विभाग की टीम ने सर्जरी करने का फैसला लिया। मरीज की सर्जरी 4 घंटे चली।
इस दौरान मरीज को कई यूनिट ब्लड चढ़ाने की जरूरत भी पड़ी। इस सर्जरी में कार्डियक सर्जरी और एनस्थीसिया के डॉक्टरों का भी सहयोग लिया गया। सर्जरी के दौरान मरीज का पूरा चेस्ट खोला गया। सरिया की लंबाई 65 सेमी थी, शरीर के अंदर करीब 45 सेमी सरिया घुसी हुई थी। इस सरिया ने फेफड़े के साथ दिल में भी इंजरी कर दी थी।
जीवित अवस्था में मरीज के पहुंचते ही उसकी गंभीरता को देखते हुये तत्काल सर्जरी का फैसला लिया गया। सर्जरी शुरू करने के साथ मरीज की हालत पर नजर बना के रखी गई है। यह देख जा रहा है कि मरीज के हार्ट को कितनी क्षति हुई है। राहत की बात रही कि सर्जरी सफल रही और अब मरीज ठीक हैं।