प्रयागराज:मतदान कार्मिंक पूरे मनोयोग एवं तन्मयता के साथ प्राप्त करें प्रशिक्षण-जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल गुरूवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत बिशप जाॅनसन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज एवं मैरी लूकस स्कूल एण्ड काॅलेज में पहुंचकर मतदान कार्मिंको के प्रथम दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिंको को पूरे मनोयोग एवं तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि जितने अच्छे ढंग से मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, उतने ही सहज एवं कुशलता के साथ मतदान प्रक्रिया को आप सभी लोग सम्पन्न करा सकेंगे, इसलिए प्रशिक्षण में बतायी जा रही मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित बारीकियों के बारे गहनता से जानकारी प्राप्त करें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान कार्मिंको को मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिंको को ईवीएम मशीन, सीयू, बीयू, माॅकपोल तथा मतदान समाप्त होने के बाद सील करने एवं प्रपत्रों को ठीक ढंग से भरे जाने के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रथम दिन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिंकों सेे दिनांक 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को उसी स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858