प्रयागराज-आयुष मंत्रालय ने “100 Days Countdown to IDY-2024 कार्यक्रम की शुरुआत 13 मार्च 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित योग महोत्सव – 2024 के साथ कर दी है ।

आयुष मंत्रालय ने “100 Days Countdown to IDY-2024 कार्यक्रम की शुरुआत 13 मार्च 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित योग महोत्सव – 2024 के साथ कर दी है । काउंटडाउन कार्यक्रम का उद्देश्य 100 दिनों में 100 अलग-अलग स्थानों पर योग सेमीनार, वर्कशॉप आदि कार्यक्रम आयोजित करके योग के प्रति जागरूकता फैलाना और देश भर में योग के अभ्यास को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में, रेलवे पैसेंजर्स सेफ्टी एंड एमेनिटीज एसोसिएशन ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय के सहयोग से, चंद्र शेखर आज़ाद पार्क, प्रयागराज में योगोत्सव नामक एक कार्यक्रम का आयोजन, 31 मार्च 2024 को किया। । योगोत्सव में 70 बच्चों सहित 690 व्यक्तियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो विभिन्न योग-केंद्रित गतिविधियों में शामिल हुए। मुख्य आकर्षण में निबंध लेखन और ड्राइंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं I इस कार्यक्रम में संजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक /सामान्य/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ज्ञानेंद्र कुमार, सदस्य-हिंदी सलाहकार समिति, आयुष मंत्रालय और भाजपा से जयंत श्रीवास्तव, भी कार्यशाला का हिस्सा रहे जिन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की। दर्शकों को संबोधित करते हुए, संजय सिंह ने समग्र कल्याण को बढ़ावा देने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया, जबकि ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण के साधन के रूप में योग को बढ़ावा देने के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की।
संपर्क सूत्र : ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव
मो: 9935224867

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858