मां अगर नौकरी नहीं करती तो बच्चे हो सकते हैं गरीबी का शिकार: शोध

र्टल्समन फाउंडेशन ने शोध में पाया कि जिन परिवारों में पिता कामकाजी हैं और मां घर पर रहती है, वहां बच्चे गरीबी का सामना कर सकते हैं। परिवार चलाने का यह पारंपरिक तरीका जर्मनी में आज भी मौजूद है। बैर्टल्समन फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर ने ये बात बताई। स्टडी कहती है कि जिन बच्चों की मां फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करती हैं वे वित्तीय रूप से सुरक्षित होते हैं।