खुदकुशी के बारे में पहले ही बता सकता है ब्रेन स्कैन

जब भी कोई व्यक्ति खुदकुशी करने वाला होता है, तो उसके बारे में यह पहले से पता नहीं चल पाता है कि क्या वो ऐसा भी कर सकता है। लेकिन हाल ही में अमेरिका के वैज्ञानिकों ने ऐसा तरिका खोज निकाला है जिससे व्यक्ति की खुदकुशी के खयालों को उजागर कर सकता है।

हाल ही में एक शोध के बाद अमेरिका के वै​ज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है कि इस तकनीक से ऐसा करना संभव है। वैज्ञानिक बताते है ​कि ब्रेन स्कैन ही वो तकनीक है जिससे पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति के दिमाग में खुदकुशी से संबंधित कोई विचार आ रहे है या नहीं।

इस पर जो वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे है उनका कहना है कि पोस्टट्रौमेटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर से पीड़ित व्यक्ति के मन में आम व्यक्ति की तुलना में अधिक खुदकुशी के विचार आते है। यह बात दोनों प्रकार के व्यक्तियों में किये गये शोध के बाद सामने आयी हैं।

लेकिन वैज्ञानिकों ने इस बात के लिए भी कहा कि यदि किसी के मन में खुदकुशी करने का ज्यादा खतरा रहता है,तो इस स्थित में यह विधि कारगार नही होती है। इस अध्ययन मे अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने भाग लिया है, जहां ये बताते है कि उन्होंने mGluR5 के स्तर जांचने के लिए PET का इस्तेमाल किया है।

इसमें उनके सामने रिजल्ट इस प्रकार आये कि पोस्टट्रौमेटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर से पीड़ित व्यक्तियों में mGluR5 का बेहद अधिक था, जिसमें व्यक्ति के एंजायटी और मूड डिसॉर्डर होने का खतरा बना रहता है। वैज्ञानिक बताते है ब्रेन स्कैन की मदद से खुदकुशी के आंकडें को कम किया जा सकता है।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en