बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है पुलिस

मोहनलालगंज पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी खुजौली बाजार में सब्जी बेचने आये किसान की बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। वहीं, राजाजीपुरम में बाइक सवार तीन बदमाशों ने लाइब्रेरी से घर लौट रही छात्रा का मोबाइल लूट लिया।
मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी किसान सहजराम ने बताया कि 9 अप्रैल को अपने पास के बाजार में बाइक से सब्जी बेचने गया था। जहां वह बाइक खड़ी कर दुकान लगाकर सब्जी बेचने लगा। इसी बीच बैखोफ चोरों ने उसकी हीरो स्पेलेंडर बाइक पार कर दिया। देर शाम वापस लौटा तो बाइक गायब देख होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर उसने खुजौली चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। सहजराम का कहना है कि एक सप्ताह से रोजाना चौकी की परिक्रमा कराने के बाद भी मुकदमा नही दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने मामले में जांच करने की बात कही है।
मूलरूप से बलिया निवासी गणेश पाण्डेय ने बताया कि वह और बहन सोनी पारा में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार शाम को बहन सोनी लाइब्रेरी से घर लौट रही थी। वह राजाजीपुरम ई- ब्लॉक टेंपो स्टैंड के पास पहुंची ही थी तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद सोनी डर गई। इंस्पेक्टर तालकटोरा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।