पीलीभीत जिले में कल पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कल यानी 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में कल शहर और अन्य प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुबह छह बजे से लेकर कार्यकर्म खत्म होने तक हेलीपैड से लेकर सभास्थल के आगे छतरी चौराहे तक वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि यातायात संबंधी किसी भी समस्या के लिए यातायात प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान से मोबाइल नंबर 9454404104 पर संपर्क किया जा सकता है।

शहर में इन रास्तों पर नहीं होगी वाहनों की एंट्री

  1. आवास विकास से नकटादाना और विद्या मंदिर चौराहे की ओर।
  2. बिजलीघर तिराहे से ठेका चौकी की ओर।
  3. सुनगढ़ी चौराहे से गौहनिया चौराहा, गन्ना तिराहा से गौहनिया चौराहा और वाले मियां की मजार से नकटादाना चौराहा की ओर।
  4. ठेका चौकी से नेहरू पार्क, बेनहर स्कूल से विद्या मंदिर चौराहा, पुष्प इंटरनेशल स्कूल के पास रेलवे लाइन से सिविल लाइन चौकी की ओर।
  5. महाकलेश्वर मंदिर के सामने दियूनी केसरपुर गांव की ओर।
    शहर के इन रास्तों इस मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
  6. न्यूरिया से पुरनपुर की ओर जाने वाले वाहन ग्राम बिथरा बाइपास से मैथी सद्दुल्लागंज नहर के किनारे वाले मार्ग से होकर कल्यानपुर-नौगवां चौराहा से रिछौला चौकी और माला से गजरौला होकर पूरनपुर जाएंगे।
  7. खटीमा और मझोला से बरेली की तरफ जाने वाले वाहनों को मझोला चौकी से बिरहनी चौकी-सितारगंज से अमरिया से ललौरीखेड़ा होकर भेजा जाएगा।
  8. लखीमपुर और पूरनपुर की ओर से न्यूरिया, खटीमा और टनकपुर जाने वाले वाहनों को गजरौला से माला-रिछौला चौकी से मैथी सहुल्लागंज से ग्राम बिथरा होकर टनकपुर हाईवे पर निकाला जाएगा।
  9. इसी तरह बरेली से पूरनपुर और पूरनपुर से बरेली जाने वाले वाहनों को बरखेड़ा से गजरौला के रास्ते भेजा जाएगा।
  10. बरेली से खटीमा जाने वाले वाहनों को ललौरीखेडा बाइपास से जहानाबाद और अमरिया से सितारगंज होकर भेजा जाएगा।

शहर के अंदर रहेगी वाहनों के आवागमन की यह व्यवस्था

  1. शहर से न्यूरिया-टनकपुर जाने वाले छोटे वाहन ईदगाह तिराहे से एकता सरोवर, बरेली गेट से कोतवाली और खकरा चौकी से धनकुना के पास से जाएंगे। न्यूरिया और टनकपुर से आने वाले छोटे वाहन भी इसी रास्ते से निकलेंगे।
  2. इसके बाद पूरे मैदान पर पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए। जिससे धूल न उड़े। दूसरा हेलीकॉप्टर हिनडन (दिल्ली) और तीसरा त्रिशूल एयरपोर्ट बरेली से परीक्षण करने के लिए पहुंचा। जिनकी सफलता पूर्वक लैंडिंग हुई।
  3. स्टेशन एवं छतरी चौराहा से आने वाले वाहनों को गन्ना तिराहा वैभव डायग्नोस्टिक सेंटर वाली गली से डायवर्ट कर माधोटांडा रेलवे क्राॅसिंग से अलीगंज मार्ग क्राॅसिंग से संजय रॉयल पार्क होकर भेजा जाएगा।

विशेष: हेलीपैड गुणवत्ता को परखने के लिए वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर यहां उतारे गए। पहला हेलीकॉप्टर करीब एक बजे पीलीभीत पहुंचा। ट्रायल के दौरान जैसे ही हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा, तो पूरे मैदान में धूल का गुबार बन गया। इस पर एयरफोर्स और एसपीजी ने नाराजगी जताई।

इसके बाद पूरे मैदान पर पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए। जिससे धूल न उड़े। दूसरा हेलीकॉप्टर हिनडन (दिल्ली) और तीसरा त्रिशूल एयरपोर्ट बरेली से परीक्षण करने के लिए पहुंचा। जिनकी सफलता पूर्वक लैंडिंग हुई।