पूरनपुर।नागपंचमी पर्व पर को लेकर गांव छठ पर गांव में मेले के साथ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया।गांव में लगे मेले में जमकर खरीददारी की गई।बच्चों ने झूले का भरपूर आनंद उठाया।सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स मौजूद रही।
घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में नागपंचमी के दूसरे दिन छठ पर लगने वाला मेला आस-पड़ोस के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में भी जाना पहचाना जाता है। मेले के साथ दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है।बुधवार को गांव की बाजार में मेले का आयोजन किया गया।इसके साथ ही दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें हरियाणा,बदायूं,कानपुर, पीलीभीत,मुरादाबाद संभल लखनऊ बीसलपुर,कुरुक्षेत्र, खरदाई सहित के कई गांवों के अलावा दूर दराज क्षेत्रों से पहलवानों ने पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाई।पहलवानो ने दंगल में अपन दमखम दिखाया।विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मेले में आस पडोस के अलावा दूरदराज के दुकानदारो ने अपनी दुकाने लगाई।मेले में लोगों व महिलाओ ने जमकर खरीददारी की।मेले में लगे झूले का बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया।सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स मौजूद रहा।इस मौके पर ग्राम प्रधान राम निवास शर्मा,प्रधान कंधई सिंह,पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश वर्मा,पूर्व प्रधान जमुना प्रसाद वर्मा,रमेश चंद्र शुक्ला,भगवान दीन, महेंद्र शर्मा,राजेंद्र वर्मा,सियाराम वर्मा,परमेश्वरी दयाल बर्मा,वीरपाल वर्मा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।