पीलीभीत : एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत बॉसुरी एवं फर्नीचर उत्पाद के निर्माण/सेवा/व्यवसाय प्रोत्साहन हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के लिए एक कदम

पीलीभीत: सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2022-23 हेतु एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत बॉसुरी एवं फर्नीचर उत्पाद के निर्माण/सेवा/व्यवसाय प्रोत्साहन हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र पीलीभीत द्वारा रू0 02 करोड तक के बैंक द्वारा ऋण हेतु प्राप्त किया जा सकता है, परियोजना लागत 25 लाख तक का 25 प्रतिशत एवं 25 लाख से 50 लाख तक 20 प्रतिशत तथा 50 लाख से 150 लाख तक 15 प्रतिशत एवं 150 लाख से 02 करोड़ तक 10 प्रतिशत तक परियोजना लागत का अनुदान का लाभ प्रदान किया जाये। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in अथवा msme.up.in पर ऑनलाइन कर सकते है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो, ऑनलाइन आवेदन हेतु आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, नोटीकृत हलफनामा एवं परियोजना रिर्पोट अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए 9869863015/9897386880 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा