पीलीभीत : व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना को लेकर पीलीभीत पुलिस काफी सतर्क हुई है । और उन्होंने एसओजी टीम प्रभारी नरेश कश्यप सर्विस लाइंस प्रभारी कस्बा इंचार्ज एएसआई को मौके पर भेजकर घटना का निरीक्षण किया तथा सर्विस लाइन पर कुछ नंबरों को जांच कर घटना को जल्द वर्कआउट करने का पीड़ित को आश्वासन दिया है । थाना बिसंडा क्षेत्र गांव के समीप कस्बा बिलसंडा के मोहल्ला ऊंचा कुआं निवासी चंदन गुप्ता को जो किराना के थोक व फुटकर विक्रेता जिला शाहजहांपुर गांव से अपना रुपए लेकर वापस आ रहे थे कि ग्राम भदे कन्या के समीप सफेद रंग की पल्सर पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर कनपटी पर तमंचा तानकर पचास हजार नगदी व मोबाइल लूट लिया । जिसकी थाना बिसंडा में किराना व्यापारी चंदन गुप्ता ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल रहे हैं जिस पर एसओजी प्रभारी नरेश कश्यप को लगाया गया है ।और घटना का जल्द ही जल्द वर्कआउट करने का पीड़ित को आश्वासन दिया है । बताया जाता है कि चंदन गुप्ता की एक किराने की बहुत बड़ी दुकान है जिस दुकान शहजहांपुर क्षेत्र के लोग आपनी दुकान का सामान थोक में खरीदने आते हैं । वह अपना उधारी का पैसा लेने गए हुए थे और वापस आ रहे थे तभी लगभग 7:00 बजे गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने रोककर उनसे 70000 रुपए नगदी व मोबाइल लूट लिया । पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिले हैं जिससे कस्बा व्यापारियों में भारी रोष है।
रिपोर्ट फूलचंद राठौर