पीलीभीत:श्रमिक के घायल के बाद मिल मालिक ने हजारों हड़पे

पूरनपुर। घायल युवक का इलाज कराने से मिल मालिक ने इंकार कर दिया।यहां तक कि उसकी मेहनत के हजारों रुपए भी नहीं दिए।पीड़ित ने पूरनपुर पुलिस को तहरीर दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।इस पर पीड़ित ने एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सुआवोझ निवासी श्याम शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि पूरनपुर-बंडा रोड स्थित महादेव राइस मिल पर मशीन पर काम करता था। अक्टूबर 2022 को मशीन पर काम कर रहा था।मशीन जाम में फस गई।इस पर पीड़ित मशीन से जाम निकाल रहा था।इसी दौरान उसका हाथ मोटर में फंस गया। जिससे उसकी उंगलियां कट गई।घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया।परिजन उसको इलाज कराने के लिए पूरनपुर ले जा रहे थे।रास्ते में उसे मिल मालिक ने रोंक कर उसका इलाज कराने की बात कह कर ठीक होने के बाद मजदूरी का तीस हजार रुपया भी देने की बात कही। जब पीड़ित नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा तो उसको उंगलियों का ऑपरेशन होने की बात कहकर उसको अस्पताल से टरका दिया। आरोप है कि मील मालिक ने उसका इलाज कराने से इंकार कर दिया।इस पर पीड़ित को बरेली अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उसकी गलियों शरीर से अलग हो गई।तीन दिसंबर को दूसरा ऑपरेशन होना था।लेकिन रुपए पास ना होने के चलते डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया।चार दिसंबर को पीड़ित ने मिल मालिक से रुपये देने की वात कही। लेकिन रुपए देने से इंकार कर साथ में बरेली चलने से मना कर दिया गया।आरोप है कि मिल मालिक ने धोखाधड़ी कर उसके मजदूरी के तीस हजार रुपये नहीं दिए।पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की पुलिस से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।गुरुबार को पीडित ने एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।