पीलीभीत:जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा के कन्ट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज यू0पी0 हाईस्कूल/इण्टरमीडियट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 को शान्तिपूर्ण, नकलविहीन, सकुशल व निर्विघ्न ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु बनाये गये राजकीय ड्रमण्ड इण्टर कालेज में कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 73 परीक्षा केन्द्रों का कन्ट्रोल रूम से जायजा लिया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दौरान अवगत कराया गया कि परीक्षा केन्द्रों की कन्ट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कन्ट्रोल प्रभारी उप जिलाधिकारी श्री रामस्वरूप को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियमित निगरानी रखी जाये और कहीं भी नेटवर्क या कैमरे में दिक्कत आती है तो तत्काल जोनल/स्टैटिक मजिस्टेट, केन्द्र व्यवस्थापक को अवगत कराते हुये ठीक कराया जाये। निरीक्षण के दौरान बोर्ड परीक्षा की कापियों की जमा करने की व्यवस्था का भी जायजा लेते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि नामित मजिस्टेªटो के द्वारा कापियां जमा करवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों में सचल दल के माध्यम से भी नियमित निगरानी रखी जाये।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।