पीलीभीत : तेंदुए के शव का हुआ पोस्टमार्टम

महोफ रेंज में वनकर्मियों को गश्त के दौरान सोमवार को एक तेंदुए का शव पड़ा मिला था। इसकी सूचना अधिकारियों के दी गई थी। सूचना पर उप प्रभागीय वनाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और जांच करने के बाद तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम के लिए पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह ने टीम का गठन किया था।

मंगलवार को महोफ रेंज में डिप्टी सीवीओ डॉ. लक्ष्मी प्रसाद, पीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार और बरखेड़ा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया। पीटीआर के उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान की देखरेख में हुए पोस्टमार्टम के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी दीपक पांडेय, विश्व प्रकृति निधि के वरिष्ठ परियोजनाधिकारी नरेश कुमार, डब्ल्यूटीआई के राघवेंद्र प्रताप सिंह, मौजूद रहे।

इस दौरान वीडियोग्राफी कराई गई। अधिकारियों को तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।