पीलीभीत में विवाहिता के साथ छेड़खानी

पीलीभीत में पीड़िता का आरोप है कि उसके पति मजदूरी करने गए थे। इस बीच मोहल्ले के ही एक युवक ने दीवार फांदकर उनके घर में प्रवेश किया और उससे छेड़खानी की। शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। विवाहिता ने फोन कर अपने पति को तत्काल घर बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद विवाहिता ने अपने पति के साथ कोतवाली जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस बावत कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि अभी ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है।