पीलीभीत: शारदा नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों के उड़े होश

उत्तर प्रदेश /पीलीभीत: कलीनगर में बरसाती मौसम के चलते मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से शारदा नदी का जलस्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है । सके चलते कलीनगर तहसील क्षेत्र के नगरिया खुर्द कला ग्राम पंचायत भूड़ा गोरख डिब्बी के शारदा नदी से सटे ग्रामीणों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है । यहां के लोगों को फसलों सहित जमीन का कटान होने की चिंता सताने लगी है ।नगरिया खुर्द कला के कुछ ग्रामीणों की जमीने ही शारदा नदी अपने बहाव में ले जा चुकी है । शारदा नदी का पानी ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द कला क्षेत्र के कुछ निचले हिस्सों ,खेतों व घरों के पास पहुंच चुका है । कई किसानों की फसलों में शारदा का पानी धीरे-धीरे पैर पसार रहा है ।ग्रामीणों के घर के पास कई हरे भरे पेड़ों को शारदा नदी ने अपने आक्रोश में ले लिया है और अब भूड़ा गोरख डिब्बी के बाशिंदों के घरों से लगभग 10 कदम की दूरी पर शारदा नदी का पानी पहुंच गया है । नदी से सटे ग्रामीण जयदेव सरकार ,कार्तिक व अन्य लोगों का कहना है कि अगर जल्द यहां बचाव कार्य नहीं हुआ तो अब शारदा नदी हमारी जमीनों को तो अपना निशाना बना ही चुकी है अब सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि नदी का पानी हमारे घरों के करीब आ पहुंचा है जिससे हम लोग रातों को नदी के भय के कारण सो भी नहीं पा रहे हैं। शारदा नदी के मुहाने पर बसे भूड़ा गोरख डिब्बी के बाद नलडेगा के किसान शारदा नदी के कहर के खौफ से चिंतित बने हुए हैं ।

रिपोर्ट फूलचंद राठौर