माधोटांडा । शाहगढ़ चौकी इंचार्ज सतवंत सिंह ने शिवलिंग की स्थापना शाहगढ़ चौकी पर कराई गई । सोशल डिस्टेंशिग का पालन किया गया, जिसके उपरान्त सतवंत सिंह ने चौकी इंचार्ज शिवलिंग की पूजा अर्चना में समलित प्रवेश कुमार, रमाकांत , प्रशांत नैन, बिट्टू महल , दिनेश शर्मा सभी लोगो की आशा और विश्वास के साथ शिवलिंग की स्थापना पूरी हुई सतवंत सिंह ने चौकी की बिजली के तार जर्जर पड़े थे, उनको ठीक कराया गया है
पीलीभीत:चौकी इंचार्ज ने चौकी पर कराई शिवलिंग की स्थापना
![](https://i0.wp.com/thedastak24.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200729-WA0154.jpg?resize=240%2C172&ssl=1)