पीलीभीत :निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षक बृजेश देव मौर्य, ने मौजूद प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया।

पूरनपुर। निपुण भारत मिशन के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रशिक्षक बृजेश देव मौर्य, मो0 ताहिर खां ने मौजूद प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए बच्चों में मौखिक भाषा का विकास, डिकोडिंग, पठन, लेखन तथा कक्षा में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की एवं समूह के माध्यम से चार्टों पर कहानी चित्रण, मौखिक अभिव्यक्ति चित्रण, स्लोगन आदि बनवाए।
ब्लाक संसाधन केंद्र पूरनपुर में खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षामित्रों का चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण चल रहा है। बीईओ ने प्रशिक्षण में भाषा विषय में समझ के साथ पढ़ना, ध्वनि पहचान, डिकोडिंग करना, वर्ण पहचान तथा साझा लेखन और रचनात्मक लेखन आदि क्रियाओं को बड़े ही सहज ढंग से गतिविधियों के माध्यम से मौजूद प्रशिक्षार्थियों को बताया। प्रशिक्षक बृजेश देव मौर्य, मो0 ताहिर खां, कपिल गुप्ता, सुरेशचंद्र गंगवार ने शिक्षण कार्य के दौरान हमारी कक्षा व्यवस्था, कक्षा का वातावरण कैसा होना चाहिए इस विषय पर सभी ने विस्तार से समझाया। उन्होंने निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य गतिविधि आधारित शिक्षण है जिसके माध्यम से बच्चों को प्रेरित कर स्वतंत्र समझ के साथ पढ़ने-लिखने में संलग्न करना और उनके अंदर स्थाई कौशल का विकास बनाने वाला प्रशिक्षण है। इसके अलावा प्रशिक्षण में सभी का समूह बनाकर चार्टों पर कहानी चित्रण, मौखिक अभिव्यक्ति चित्रण, स्लोगन आदि बनवाए एवं उस पर सभी से सामूहिक चर्चा परिचर्चा की। इस अवसर पर बृजेश देव मौर्य, मो0ताहिर खां, कपिल गुप्ता, सुरेशचंद्र, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, कंचनदेवी, गीता शर्मा, कुंदन सिंह, शहवाज खां, दिलनवाज खां, विजयपाल सिंह, ज्ञानेंद्र भोजवाल, धानमनी, अनिल सिंह चौहान, वेंचेलाल, अनामिका, कमलेश यादव, टामेश्वरी, अर्चना कुमारी, अमित पांडेय, सुरेंद्र लाल आदि मौजूद रहे।