पीलीभीत :पत्रकार की गली को जलभराव से मुक्त कराएंगे विधायक

पूरनपुर। वर्षों पूर्व बनी सड़क पर हल्की से वर्षा के बाद जलभराव होने के बाद जहां स्कूली बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हो जाते हैं वही वृद्ध महिलाएं और युवा भी गाहे-बगाहे पानी में गिरकर घायल हो रहे थे। इस मामले का जब किसी भी जिम्मेदार ने संज्ञान नहीं लिया तब क्षेत्रीय विधायक ने प्रोजेक्ट मैनेजर डूडा को पत्र लिखकर उक्त सड़क का शीघ्र निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 23 (रामलीला मैदान पुराने नाटक घर के पीछे) शादाब अली पत्रकार के निवास वाली गली वर्षों पूर्व नगरपालिका परिषद द्वारा बनाई गई थी। बताते चलें कि आस-पास की गलियों ही नहीं बल्कि आस-पास के समस्त वार्डों से उक्त सड़क कई वर्ष पूर्व नीची हो चुकी है। जिसके कारण पूरे शहर का सड़क पड़ोस में बने नाले से निकलकर बहने वाला पानी हल्की सी बरसात के बाद सड़क पर आ जाता है। यही नहीं नाले और नालियों की सिल्ट भी सड़क पर जमा हो जाती है जो कि हादसों का सबब बनती है। इसको लेकर पत्रकार श्री अली ने कई बार जिम्मेदार निर्माणदाई संस्थाओं से सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया, लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। गली में निवास करने वाले दर्जनों लोगों की समस्याओं के बावत क्षेत्रीय भाजपा विधायक बाबूराम पासवान को जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए डूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर को पत्र लिखकर गली निवासियों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए शीघ्र सड़क निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। विधायक के इस कदम की पत्रकार शादाब अली और तमाम गली के निवासी भूरी भूरी सराहना कर रहे हैं।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा