पीलीभीत: उच्च प्राथमिक विद्यालय चांट फिरोज पुर में जरूरतमंद बच्चों को चश्मों का नंबर दिया।

पीलीभीत पूरनपुर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पूरनपुर पीलीभीत तथा रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने संयुक्त रुप से रोटेरियन सचिन अग्रवाल जी की स्मृति में उच्च प्राथमिक विद्यालय चाट फिरोजपुर में जाकर बच्चों के लिए आई चेक अप कैंप का आयोजन करा
सोसाइटी के आजीवन सदस्य तथा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर से सतीश कुमार सिंह तथा उनकी टीम गजेंद्र सिंह व ईएमओ चंद्रशेखर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चांट फिरोज पुर में आकर सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण करा तथा जरूरतमंद बच्चों को चश्मों का नंबर दिया
क्लब की तरफ से सभी बच्चों को चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे जिनको आवश्यकता होगी टीम ने सभी बच्चों को एक-एक करके समस्याएं सुनी तथा उनकी आंखों की जांच करके जरूरतमंद बच्चों को चश्मे का नंबर प्रदान किया
इस अवसर पर कौशलेंद्र भदौरिया क्लब अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल सचिव शेखर ठाकुर स्कूल की प्रधानाचार्य निरंजना शर्मा बबीता जसप्रीत कौर अरुण पटेल अनुभव त्रिपाठी ममता रानी राकेश कुमार पारुल पाठक आदि लोग उपस्थित रहे

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा