पीलीभीत :समस्त केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मानक के अनुरूप संपन्न कराएं परीक्षा – जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ने 10वी एवं 12वी परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन कराने हेतु गूगल मीट के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट व विद्यालय के केंद्र व्यस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दिन समय पर समस्त केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाए और पेपर प्रारंभ होने से पूर्व एक एक केद्र पर अपने सम्मुख पेपर सील खुलवाएं। निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षकों एवं उपस्थित कर्मचारियों की भी करें जांच करे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित है यदि किसी कर्मचारी के पास पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल एफ आई आर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही करे, उन्होंने समस्त केंद्र व्यवस्थापको को कड़े निर्देश देते हुए कहा परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे समस्त कर्मचारियों का आईडी कार्ड अवश्य लगाना सुनिश्चित किया जाए यदि बिना आईडी के पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश देते हुए कहा परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा शासन के सख्त निर्देश हैं की परीक्षा मानक के अनुरूप संपन्न कराई जाए समस्त केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें कि विगत 2 दिनों से जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि कल हाई स्कूल के विज्ञान व 12वीं के गणित व जीव विज्ञान जैसी महत्वपूर्ण विषय का पेपर है सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सचल दल भ्रमण सील रहेंगे और सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी का डिस्प्ले स्ट्रांग रूम के अतिरिक्त अन्य कक्ष में स्थापित किया जाए, स्ट्रांग रूम से पेपर निकालने के बाद तत्काल सील करा दिया जाए और स्ट्रांग रूम में प्रवेश लॉक बुक में एंट्री के उपरांत ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिंग मजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पाई गई तो दोनों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी ,अतः समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे