पीलीभीत : पिता और चाचा ने की थी अपनी बेटी की हत्या

बीसलपुर गांव कंनगवां निवासी 17 वर्षीय सीमा की हत्या उसके पिता राजीव और चाचा संजय ने ही की थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए किशोरी के प्रेमी के साथ चले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने कड़ाई की तो पूरा मामला खुलता चला गया। पुलिस ने निशानदेही पर छात्रा का शव बरामद कर लिया है।

पिता राजीव कुमार ने आठ मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि सीमा सात मार्च की दोपहर 1:30 बजे एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की परीक्षा देने घर से निकली थी। मगर वह परीक्षा केंद्र के बाहर से अपने दोस्त के साथ चली गई। रिपोर्ट में आरोपी को अज्ञात बताया गया।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि सीमा को उसका चाचा संजय छोड़ने गया था। शाम को लेने पहुंचा तो प्रेमी के साथ जाने की बात सामने आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की शाम छात्रा के पिता और चाचा को हिरासत में लिया तो मामला दूसरा ही निकला।

पुलिस की पूछताछ में पिता और चाचा ने बताया कि सीमा की एक युवक से दोस्ती थी। काफी मना करने के बावजूद वह उससे मिलती रही। ऐसे में छह मार्च को घर में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव अमेडी नदी के किनारे जमीन में दफना दिया। शव दफनाने से पहले शरीर का कुछ हिस्सा भी जला दिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी अशोक पाल के अनुसार पहले से दर्ज रिपोर्ट को हत्या में तरमीम किया जाएगा।