पीलीभीत : विकासखंड पूरनपुर के चंदिया हजारा,राहुल नगर,खिरकिया बरगदिया में बाढ आने के कारण हजारों लोगों की खेती का भारी नुकसान मिलेगी निजात।

पूरनपूर : विकासखंड पूरनपुर के चंदिया हजारा,राहुल नगर,खिरकिया बरगदिया में बाढ़ आ के कारण हजारों लोगों की खेती का भारी नुकसान होता था जिसका भाजपा विधायक बाबूराम पासवान द्वारा जल शक्ति मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर चंदिया हजारा में लागत 190.03,राहुल नगर मजदूर बस्ती में लागत 188.18,खिरकिया बरगदिया मार्जिनल बांध की लागत 59.18 परियोजना को स्वीकृति कराया। जिससे गांव के हजारों लोगों के गांव को बाढ़ से बचाया जा सकेगा और इससे उन लोगों की खेती का भी बचाव होगा जिससे उनकी जीविका चल सकेगी इस अवसर पर जिला महामंत्री महादेव गाईंन ,ग्राम प्रधान पति वासुदेव कुंडू, देवाशीष राय,जगदीश मिस्त्री,प्रवीर सरकार,अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता डी.एन शुक्ला, जूनियर इंजीनियर दिलीप कुमार सिंह,सौरभ पांडेय, विनय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment