पीलीभीत : घर में घुसकर आरोपियों ने मचाया तांडव,रिपोर्ट दर्ज

माधौटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी मेवाराम ने बताया पड़ोस के रहने वाले परमेश्वरी दयाल से मनमुटाव चल रहा है।इसके चलते आरोपी उसे रंजिश मानते हैं।19 दिसंबर को मैं किसी काम से घर वापस लौट रहा था इसी दौरान रास्ते में उसे परमेश्वर दयाल ने अपने पुत्र ललित व उमेश के सहयोग से रास्ते में घेरकर जमकर पीटा। इसके बाद ग्रामीण भाग कर अपने घर पहुंचा।तो आरोप है कि आरोपी लाठी-डंडों व असहलहों से लैस होकर उसके घर में घुस गए।परिवार के लोगो को जमकर मारापीटा।इससे बह घायल हो गए। घटना क्रम को लेकर हड़कंप मच गया। घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी लाया गया।पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।