बीसलपुर मार्ग पर जसौली के पास मंगलवार को मध्यरात्रि के बाद करीब एक बजे तेज रफ्तार बोलेरो गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली में घुस गई। टक्कर लगने से गन्ना भरी ट्रॉली पर बैठे बीसलपुर के गांव मिगोना निवासी 28 वर्षीय शामीन की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।गांव मिगोना निवासी मोहम्मद यासीन ने बताया कि वह मंगलवार की रात करीब एक बजे ट्रैक्टर-ट्राॅली में गन्ना भरकर बरखेड़ा चीनी मिल ले जा रहे थे । ट्रैक्टर वह खुद चला रहे थे। पुत्र शामीन ट्रॉली पर बैठा था। पीलीभीत मार्ग पर गांव जसौली के पास पीछे से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्राॅली में टक्कर मार दी।
ट्रॉली पर बैठे शामीन उछलकर नीचे गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार सभी नौ लोग थाना बरखेड़ा के गांव अधकटा निवासी कृष्णपाल, काशीराम, उनकी पत्नी नन्ही देवी, पुत्री गुड़िया, जसवंत, प्रिया, अभिषेक, पुष्पा, आयुष और बोलेरो चालक थाना बरखेड़ा के गांव कांजरबोझी निवासी शेर सिंह घायल हो गए।
सभी घायल एक ही परिवार के हैं। यह लोग बीसलपुर के एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर सभी काे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता मोहम्मद यासीन, मां साजरीन बेगम, बहन अनीशा आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।