पीलीभीत: एनएचएम आशा संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

पीलीभीत: पूरनपुर रविवार को गांधी पार्क पूरनपुर में एनएचएम आशा संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें आशाओं ने मांग की कि आशा बहुओं के 24 घंटे के काम के बदले मात्र ₹2200 दिए जा रहे हैं जिससे महंगाई के दौर में उनके परिवार का गुजारा कैसे हो आशाओं ने कहा की एक गर्भवती की देखभाल करने के लिए 9 महीने तक उसकी नियमित जांच टीकाकरण फिर बच्चा होने पर नियमित बच्चे की जांच 5 साल तक टीकाकरण कराने के बदले सरकार से मात्र एक सौ 50 रुपए मिलते हैं आशा बहुओं की ड्यूटी 24 घंटे की रहती है जिसमें प्रसूता ओं को कभी कभी रात में भी स्वास्थ्य केंद्र लाना पड़ता है और प्रसव होने तक अस्पताल में ही रहना पड़ता है विभाग द्वारा सर्वे का कार्य भी हर महीने आशाओं के द्वारा कराया जाता है कोरोना काल में जहां जिम्मेदार लोग घरों में दुबके बैठे थे वही आशाओं ने जी तोड़ मेहनत कर वैक्सीनेशन और सर्वे का कार्य कराया
आशा बहुओं ने मांग की है कि उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और नियमित मानदेय ₹21000 मासिक दिया जाए
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एन एच एम आशा संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम माधुरी जिला मंत्री इदरीशन सहित संगठन की सदस्य माला देवी संतोष नीलम देवी गीता देवी गायत्री शर्मा गुंजन शुक्ला विमला देवी सहित कई सदस्य मौके पर मौजूद रहे