पीलीभीत: 108 एंबुलेंस ने बचाई जान

मरीज का नाम शिवचरण 26 साल पिता रामचंद्र निवासी महादिया थाना दियोरिया का रहने वाला है अपनी रिश्तेदारी को जा रहा था लालौरी खेड़ा ब्लॉक के कनाकोर गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सर में काफी गंभीर चोट आई वही विरेंदर नामक व्यक्ति ने 108 डायल किया और मौके पर तुरंत 108 एंबुलेंस पहुंची जिसमें एमटी अमन मिश्रा और पायलट राजेश कुमार के द्वारा शिवचरण को फर्स्ट एड देते हुए जिला अस्पताल पीलीभीत सुरक्षित भर्ती कराया।