‘अपने 2’ की शूटिंग को लेकर बॉबी देओल ने किया खुलासा, आइये जाने पूरा मामला

बॉबी देओल इन दिनों अपनी वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस वेब सीरीज में उन्होंने लीड बाबा निराला का किरदार निभाया है, जो धर्म की आड़ में घिनौने काम करता है। अब उन्होंने अपने आगामी फिल्म अपने 2 को लेकर उत्सुकता व्यक्त की है।
अभिनेता हाल ही में इंडिया टु डे दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए कहा, “मैं अपने पिता, मेरे भाई के साथ फिर से काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। साथ ही, हम करण को फिल्म में शामिल कर रहे हैं। इसलिए, ये हम सभी के लिए जीवन में बड़ी फिल्म है। ये सीधा कनेक्शन हमारी फैमिली से है, जो भावनाओं से भरी होगी।
अनिल शर्मा का निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म साल 2007 में रिलजी हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का सीक्वल है। जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि, ये फिल्म पिछले साल फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया था। अपने 2 की शूटिंग जल्द ही पंजाब में शुरू होगी और पंजाब शेड्यूल खत्म होने के बाद लंदन में शूट होगी।
आपको बता दें, सनी और बॉबी बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। तीन कई फिल्में में नजर आ चुके हैं, जिसमें दिल्लगी, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साथ ही तीनों जल्द ही आगामी फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग को शुरू किया जा सकता है।