पीलीभीत में दुकानों के सामने मिट्टी का ढेर,आवागमन में दिक्कत

पीलीभीत में नाला निर्माण के समय नाले से निकली मिट्टी का ढेर टनकपुर हाईवे के फुटपाथ पर दुकानों के सामने लगा दिया गया है। करीब एक माह से दुकानों के सामने लगे मिट्टी के ढेर से दुकानदारों का धंधा चौपट है। फुटपाथ पर मिट्टी लगी होने से वाहन चालकों और राहगीरों को भी आवागमन में दिक्कत हो रही है। पालिका प्रशासन इस समस्या से अनजान बना है।

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले टनकपुर हाईवे के किनारे डिग्री कॉलेज चौराहे से छतरी चौराहे तक नाला निर्माण शुरू कराया गया था। काम कराने वाले ठेकेदार ने नाले की खोदाई कराकर मिट्टी के ढेर हाईवे किनारे फुटपाथ पर दुकानों के सामने लगा दिया।

मिट्टी का ढेर तो हटा नहीं, निर्माण सामग्री भी हाईवे किनारे डाल दी गई। इधर नाला निर्माण की रफ्तार भी धीमी है। इससे दुकानदारों का काम-धंधा चौपट हो गया है तो वाहन चालकों और राहगीरों को भी असुविधा हो रही है। फुटपाथ पर मिट्टी होने से जाम की स्थिति भी बनती है।

लाल चंद भारती, ईओ ने कहा, कल ही मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण करूंगा। काम की प्रगति देखी जाएगी और समस्या का समाधान किया \जाएगा।