बरेली में सुअर का शिकार, पीलीभीत में पकड़े गए

अमरिया: बरेली क्षेत्र में सुअर का शिकार कर टेंपो से मांस ला रहे एक शिकारी को वन विभाग की टीम ने दबोच लिया। इस दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला लेकिन घेराबंदी के बाद उसे भी वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। दोनों से दो लाख रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ वाहन को सीज कर दिया गया है।बरेली क्षेत्र में सुअर को कुछ लोगों ने शिकार कर लिया। मारने के बाद उसका मांस बोरों में भर लिया और टेंपो में लादकर जिले में बिक्री करने के लिए निकल पड़े। जंगली वन्यजीव का मांस आने की किसी ने सामाजिक वानिकी विभाग को सूचना दी। जानकारी लगते ही डीएफओ ने टीम को लगा दिया। मंगलवार की देर रात सामाजिक वानिकी टीम ने बरेली की तरफ से आते हुए एक टेंपो को जतीपुर के पास रोका ।

तलाशी के दौरान टेंपो से सुअर का मांस बरामद हुआ। मांस के साथ ही खजुरिया ब्रहमनांद बिथरी चैनपुर बरेली निवासी निर्दोष पकड़ा गया। जबकि उसका एक साथी अजय भआग निकला। आरोपी को मांस और वाहन के साथ डिवीजन पर लाया गया। पूछताछ के बाद टीम ने फरार हुए अजय की तलाश शुरू कर दी और रात में उसे भी दबोच लिया।

डीएफओ संजीव कुमार ने बताया शिकारी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत केस काटा गया है। दोनों से दो लाख का जुर्माना लिया गया है। मांस का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका निस्तारण कर दिया गया है।