नितीश सरकार फ्लोर टेस्ट में होगी पास, NDA को यकीन, खेला करने के मूड में है JDU

बिहार की नई नीतीश कुमार सरकार का शक्ति परीक्षण आज विधानसभा में होने वाला है. नई राज्य सरकार का गठन नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के सहयोग से हुआ है. बिहार की विधानसभा में नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है लेकिन उससे पहले नतीजों को लेकर कहा जा रहा है कि यह सरकार कुछ घंटों की मेहमान है. राष्ट्रीय जनता दल को यकीन है कि नीतीश सरकार सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. कहा जा रहा है कि जीतन राम मांझी का फोन नॉट रीचेबल है, जिसकी वजह से वे नीतीश को झटका दे सकते हैं.

नीतीश कुमार कई बार पलटे, क्या इस बार पलटेगी सरकार?

नीतीश कुमार महागठबंधन और विपक्षी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहे हैं.उन्होंने 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में रिकॉर्ड नौवीं बार शपथ ली और पुराने गठबंधन को छोड़ दिया. इस बार नीतीश कुमार बीजेपी की मदद से सरकार में आए हैं.

क्या नीतीश बचा पाएंगे सरकार?

नीतीश कुमार सरकार का फ्लोर टेस्ट है. नीतीश का दावा है कि ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं, वही जेडीयू इससे अलग दावा कर रही है. नीतीश कुमार के इस विश्वास मत को जीतने की कितनी संभावना है? आइए एक नजर डालते हैं कि राज्य विधानसभा में आंकड़े क्या कह रहे हैं-

किस पार्टी के कितने हैं विधायक?
JDU- 45
BJP- 78
RJD- 79
HAM (S)- 4
कांग्रेस- 19
CPI (ML) (L)-12
CPI (M)- 2
CPI- 2
AIMIM-1
निर्दलीय- 1

नीतीश को कितने विधायकों की है जरूरत?

नीतीश कुमार को सीएम बने रहने के लिए 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में कम से कम 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. JDU का कहना है कि यही आंकड़ा उनके पास नहीं है.

क्या बिहार में फिर नहीं लौटेगा जंगलराज

बिहार फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत देगी. हमारी संख्या बढ़ने वाली है. विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होगा. बिहार में जंगलराज नहीं लौटेगा.’

आखिर क्यों बढ़ाई गई तेजस्वी यादव के आवास पर सुरक्षा

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है. RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ. यह एक विधायी बैठक है जो तेजस्वी के आवास पर चल रही है. अगर बीजेपी करे तो’ रासलीला’ अगर राजद करे तो ‘चरित्र ढीला’.’
तेजस्वी यादव के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है. RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत में किसी भी राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ. यह एक विधायी बैठक है जो तेजस्वी के आवास पर चल रही है. अगर बीजेपी करे तो’ रासलीला’ अगर राजद करे तो ‘चरित्र ढीला’.’