सलोन। 16 अप्रैल 2023 (मंगलवार)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सलोन , रायबरेली के परिसर में विगत नौ दिनों से चल रहे वासंतिक नवरात्रि महोत्सव का समापन आज नवदुर्गा के विविध रूपों की पूजा अर्चना के साथ हो गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘देवी भागवत की कथा पर आधारित शुम्भ-निशुम्भ, और रक्तबीज के वध के उपरांत मां भगवती के विराट रूप का गीतिनाट्य के माध्यम से ‘मंचन’ अभूतपूर्व रहा। कक्षा दसवीं की छात्राओं आयना गुप्ता और गरिमा सिंह ने मां गौरी तथा मां कालरात्रि के चरित्र को जीवंत करके परिसर में उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इनके अतिरिक्त कृतिका, अलंकृता,मानवी, शालिनी तिवारी, पूनम मौर्या ,आद्रिका सिंह,आराध्या सिंह, अंशिका कौशल,अर्पिता मौर्य,हर्षिता पटेल, और अदिति ने अपने भावपूर्ण समूह नृत्य द्वारा सभी को भावविभोर किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने देवी भगवती की मुद्राओं में विद्यमान कन्याओं का पूजन कर समूचे कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रतिवर्ष आने वाला यह अवसर हमें हमारे सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग करता है। नवदुर्गा शक्ति का पर्याय हैं,जो हमें शक्ति के सदुपयोग की प्रेरणा प्रदान करती हैं। हमारी बच्चियां भी शक्ति स्वरूपा हैं, इन्हें अपने सामर्थ्य और समय का समायोजन करके चलना है। प्रधानाचार्या जी द्वारा सभी बच्चे-बच्चियों को समझदार बनने की नसीहत देते हुए उनसे अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने को कहा गया साथ ही समस्त विद्यार्थियों, शिक्षक-कर्मचारियों तथा सम्माननीय क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा और रामनवमी शुभकामनाएं भी प्रेषित की गयी।