मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया

5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया। कोलकाता ने वानखेड़े मैदान पर मुंबई को 12 साल बाद हराया। नाइट राइडर्स को इस मैदान पर मुंबई के खिलाफ आखिरी जीत 2012 में मिली थी।
शुक्रवार को मुंबई ने होमग्राउंड में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता 19.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई 18.5 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 52 बॉल पर 70 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
KKR से वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी के अलावा, मनीष पांडे ने 31 बॉल पर 42 रन बनाए। नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। एक विकेट पीयूष चावला के हिस्से आया।
MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 बॉल पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। स्टार्क के अलावा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या ने खराब कप्तानी की। कोलकाता ने 6.1 ओवर में 57 रन पर 5 विकेट विकेट गंवा दिए थे। यहां बल्लेबाज दबाव में थे। पावरप्ले के बाद पंड्या ने पीयूष चावला के साथ नमन धीर से ओवर कराया। उन्होंने बीच के 4 ओवर स्पिनर्स से कराए। इन ओवर्स में KKR को वापसी का मौका मिला गया।
वेंकटेश-मनीष की अहम साझेदारी 57/5 स्कोर के बाद मुंबई के गेंदबाज समय पर वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की पार्टनरशिप ब्रेक नहीं कर सके। दोनों ने छठे विकेट के लिए 62 बॉल पर 83 रन की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी ने कोलकाता को 140 के स्कोर तक पहुंच दिया। 17वें ओवर में खुद पंड्या ने यह साझेदारी तोड़ी।
खराब शुरुआत, पावरप्ले में टॉप-3 बैटर्स आउट 170 रन का टारगेट चेज कर रही मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ईशान किशन, नमन धीर और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए थे। ये तीनों महज 35 रन की बना सके।
सूर्या के अलावा बल्लेबाज फेल रहे होमग्राउंड पर मुंबई की बैटिंग खराब रही। सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका।
नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए मुंबई ने रन चेज में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की ओर से एक भी फिफ्टी पार्टनरशिप नहीं हो सकी।
ग्राफिक्स में मुंबई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 57 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए थे। इसी स्कोर पर टीम को 5वां झटका भी लगा। रिंकू सिंह के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वेंकटेश पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए।
170 रन चेज कर रही मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 46 रन बनाने में टॉप-3 विकेट गंवा दिए। ईशान किशन 13, रोहित शर्मा 11 और नमन धीर 11 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या एक ओर से खड़े रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। तिलक वर्मा 4, नेहल वाधेरा 6 और कप्तान हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। सूर्या ने टिम डेविड के साथ 7वें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर : मनीष पांडे।
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, नमर धीर, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा।