बरेली-कबाड़ा व्यापारी के घर नकाबपोश बदमाश हुए हाबी

फतेहगंज पश्चिमी/बरेली। नैशनल हाईवे पर धनेटा फाटक से मात्र बीस कदम की दूरी पर बने मकान में बीती रात कबाड़ा व्यापारी के घर नकाबपोश बदमाशों ने घर मे घुस कर 5 पांच लाख नगद कैश सहित तीन लाख के जेवरात चोरी कर व्यापारी की जमकर की पिटाई रिपोर्ट दर्ज कराने पर दी परिवार सहित जान से मारने की धमकी नैशनल हाईवे 24 धनेटा फाटक की घटना।