मैनपुरी : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ , जिसमें ग्राम नाहिली घिरोर के निवासी धर्मेंद्र कुमार व सरोज कुमारी के पुत्र नमन प्रताप का चयन हुआ ।
नमन प्रताप का चयन कक्षा 6 में सैनिक स्कूल मैनपुरी हेतु हुआ है । ग्राम नाहिली से अब तक पहला चयन हुआ है । नमन ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने पिता धर्मेंद्र कुमार व प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देशों में की थी ।
नमन की इस सफलता पर ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है नमन व उनके माता पिता को बधाइयां व शुभकामनाएं मिल रही है । सुरेश चन्द्र , सरिता प्र.अ. , देवेंद्र कुमार , संजीव कुमार , संदीप कुमार प्रबक्ता , निशंका जैन , पवन कुमार , श्रीकृष्ण सिंह , विमला देवी , कमलेश कुमारी , राहुल चौहान प्र.अ. , दीपिका रानी , शवीन्द्र सिंह चौहान , ओमवीर सिंह यादव द्वारा घर पहुँच कर मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी ।