मैनपुरी : मुस्कान यादव आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है सीबीएसई बोर्ड 12वीं की टॉपर बेटी, अभी से कर रहीं कड़ी मेहनत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बिछवां थाना क्षेत्र के नारायणपुर हवेली गांव निवासी राम व्यास उर्फ पप्पू यादव की पुत्री मुस्कान यादव ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मुस्कान का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है।

मुस्कान यादव ने शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी से 12वीं की पढ़ाई की। मुस्कान के पिता राम व्यास उर्फ पप्पू यादव प्रॉपर्टी डीलर हैं। मुस्कान अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिजन को देती हैं। मुस्कान का कहना था कि उसने स्कूल से अतिरिक्त पांच से छह घंटे पढ़ाई की।

वह अपनी बड़ी बहन वर्षा यादव को अपनी प्रेरणा स्रोत मानती हैं। मुस्कान की बड़ी बहन वर्तमान में नीट की तैयारी कर रही हैं। मुस्कान का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। मुस्कान की नृत्य में रुचि है। वह विद्यालय स्तर पर सम्मान भी प्राप्त कर चुकी हैं।

शिक्षकों के मार्गदर्शन से हासिल किए अच्छे अंक
मुस्कान ने अंग्रेजी में 91, इतिहास में 99, राजनीति विज्ञान में 98, भूगोल में 98 समाजशास्त्र में 95, और कला में 100 अंक प्राप्त किए हैं। मुस्कान का कहना है कि शिक्षकों ने उसका समय-समय पर मार्गदर्शन किया। इसके चलते उसने परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए।

प्रियांशी यादव ने जिले में हासिल किया तीसरा स्थान
शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी की छात्रा प्रियांशी यादव ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ सीबीएसई 12वीं में संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान पाया है। प्रियांशी यादव आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। प्रियांशी यादव के पिता जुगेंद्र सिंह जनपद में पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

प्रियांशी की मां अंजली यादव गृहिणी हैं। प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिजन को देती हैं। प्रियांशी ने 12वीं की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में संयुक्त रूप तीसरा स्थान पाया है। प्रियांशी ने बताया कि वह विद्यालय के अतिरिक्त घर पर पांच से छह घंटे अतिरिक्त पढ़ाई करती थी।

भाई ने भी हासिल किए अच्छे अंक
प्रियांशी का कहना था कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रही है। भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। प्रियांशी ने बताया कि उसका छोटा भाई इस साल 10वीं का छात्र था। उसने 10वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रियांशी का कहना है कि उसने कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी कर परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए हैं।