मैनपुरी: मुख्य विकास अधिकारी ने दिया राज्य अध्यापक सम्मान प्रमाण-पत्र

बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 का प्रमाण पत्र ,महेंद्र प्रताप सिंह को मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया ।

वर्ष 2019 के राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम , घिरोर को उनके द्वारा विद्यालय में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के परिपेक्ष्य में राजेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 2 सितबंर 2020 को जारी सूची द्वारा चयन किया गया था , किंतु पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन होने से राष्ट्रीय शोक के चलते सम्मान समारोह नही हो सका था । कोविड की महामारी के चलते 5 सितंबर 2021 को तत्कालीन ज़िलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा निदेशालय से प्राप्त पगड़ी व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया था किंतु उस समय सम्मान प्रमाण पत्र निदेशालय से प्राप्त न हो सका था ।

मंगलवार को निदेशालय से बेसिक शिक्षा मंत्री , प्रमुख सचिव व महानिदेशक के हस्ताक्षरित राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 सम्मान प्रमाण , राज्य अध्यापक परिचय पत्र एवं 4000 किलोमीटर की बस यात्रा के कूपन विभाग को प्राप्त हुए ।

वर्तमान में महेंद्र प्रताप सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग घिरोर में कार्यरत है , इनके द्वारा अपने पूर्व प्राथमिक विद्यालयों लपगवां घिरोर , आनंदपुर बदायूं व वजीरगंज संभल में किये गए कार्यों व प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम में वर्ष 2016 से 2020 तक किये गए विशेष कार्यो से विद्यालय की छात्र संख्या 74 से 225 , भौतिक परिवेश का शानदार परिवर्तन जिसको राज्य स्तरीय प्रशिक्षणों में दर्शाया गया , आई. सी. टी.अवार्ड , विप्रो का राष्ट्रीय अवार्ड , प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय अवार्ड इत्यादि इनके नेतृत्व में विद्यालय को प्राप्त हुए साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में विद्यालय ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए , ज़िला स्तर पर व विद्याज्ञान परीक्षा में दम खम दिखाया। इनकी सराहनीय कार्यशैली व प्रस्तुतीकरण के आधार पर राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन किया गया था।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह ने महेंद्र प्रताप सिंह को सम्मान प्रमाण पत्र , राज्य अध्यापक परिचय पत्र एवं प्रतिवर्ष 4000 किलोमीटर के यात्रा कूपन प्रदान किये ।

इसके साथ राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 2 वर्ष का सेवा विस्तार प्रदान व एक वैयक्तिक वेतन वृद्धि प्रदान की जाती है ।

महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सम्मान का श्रेय अपने विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व तत्कालीन ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार व जिला समन्वयक प्रशिक्षण धीरेंद्र चौहान को दिया ।
महेंद्र प्रताप सिंह शिक्षक बनने से पूर्व पी. ए. सी. में मेरठ व आगरा व वायरलेस पुलिस में मुरादाबाद में अपनी सेवाएं दे चुके है जहां के अनुभवों व अनुशासन को इन्होंने अपने विद्यालय में लागू भी किया । इस अवसर पर अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र यादव उपस्थित रहे जिन्होंने वधाई व शुभकामनाएं दी ।