गोला गोकर्णनाथ – गोला नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर कौशल किशोर वर्मा ने अनंत मिश्रा पुत्र कृष्ण मोहन मिश्रा निवासी लक्ष्मी नगर कॉलोनी हाई स्कूल में 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र को उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया व उनकी इस उपलब्धि के लिए अनंत मिश्रा को सम्मानित किया व अनंत को शुभकामनाएं देकर अनंत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अनंत मिश्रा ने हाइस्कूल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से किया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर गोला नगर को गौरवान्वित किया। डॉक्टर कौशल किशोर वर्मा द्वारा सम्मानित किए जाने पर अनंत मिश्रा व उनके परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया। अनंत मिश्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया अनंत आगे भविष्य में डॉ बनकर समाज में अपना योगदान देना चाहता है इसके लिए डॉक्टर कौशल किशोर वर्मा सहित तमाम गोला नगर के प्रतिष्ठित लोगो ने अनंत मिश्रा को शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर श्री मिथिलेश अवस्थी जी, श्री कृष्ण गोपाल त्रिवेदी जी, अनुज सिंह जी, प्राचार्य श्री विमलेश मिश्रा जी, श्री सुशील पांडे जी, सुमित पांडे जी, सुमित वर्मा जी,अविनाश गुप्ता जी व कई सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता