गोला गोकर्णनाथ-
गोला गोकर्णनाथ के ऐतिहासिक चैती मेला मंच पर समापन के अवसर पर संगीत जगत की दुनिया के मशहूर गायक अल्ताफ राजा ने इस समापन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा एमएलसी माननीय अनूप गुप्ता जी विशिष्ट अतिथि सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग जिला प्रभारी भाजपा खीरी माननीय वासुदेव मौर्य जी उप जिलाधिकारी श्री विनोद गुप्ता जी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
गोला के ऐतिहासिक चैती मेला मंच पर कानपुर से आए एंकर खुशी सिंह और कॉमेडियन अमित बिहारी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया अमित बिहारी ने बैंड बाजे और फिल्मी कलाकारों की नकल उतारी उन्होंने अपने चुटकुलों से दर्शकों को खूब हंसाया और सभी का खूब मनोरंजन किया।
फिल्म स्टार के मशहूर गायक अल्ताफ राजा जैसे ही मंच पर पहुंचे लोगों ने तालियो की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया,अल्ताफ राजा ने आवारा हवा का झोंका,तुम तो ठहरे परदेसी,हम वो दीवाने हैं,सूरत आपकी सुभान अल्लाह जैसे कई लोकप्रिय गीत गाकर समा बांध दिया।
कार्यक्रम में कारगिल युद्ध पर आधारित प्रस्तुति ने सभी का ध्यान खींचा कलाकारों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी।
अल्ताफ राजा के गीतों को सुनने के लिए गोला के ऐतिहासिक चैती मेला में लोगों का अपार जन सैलाब उमडा।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर सी जी एन पी जी कॉलेज गोला के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर ओपी मिश्रा, सम्मानित सभी सभासद, सम्मानित गोला नगर की जनता व दूर दराज से आए लोग भी उपस्थित रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता
लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – ऐतिहासिक चैती मेला मच पर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा को सुनने के लिए उमड़ा अपार जनसैलाब
