कासगंज:जनपद में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

कासगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से विधान सभावार फेज 18 के अन्तर्गत स्वीप कलेण्डर तैयार किया गया है। आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है, कि जिन विधान सभा क्षेत्रों में गत मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के बराबर लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश कुमार पटेल के निर्देशन में कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु निरंतर कार्यक्रम किया जा रहे हैं मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप सचिन ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने स्वीप कैलेंडर तैयार किया है ,जिसके अंतर्गत 02 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से श्री राजवीर सिंह मैमोरियल महाविद्यालय अमांपुर में वृह्द मतदाता जागरूकता रैली, वाद विवाद, पोस्टर, पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता एवं चुनाव पाठशाला का आयोजन, 03 अप्रैल को सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज कासगंज में मतदाता जागरूकता रैली एवं चुनावी पाठशाला का आयोजन किया जायेगा।
04 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कलावती नर्सिंग एवं पैरामेडीकल कालेज गोरहा, कासगंज में यूथ वोटर्स एवं मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली, पोस्टर पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक तथा 06 अप्रैल को वीके जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कासगंज में वाद विवाद पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली, मेहदी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन 08 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से महताब राय उ0मा0 विद्यालय सिकहरा, गंजडुंडवारा मंे यूथ एवं नवीन वोटर्स जागरूकता हेतु विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा 10 अप्रैल को चौ0 रामप्रकाश यादव महाविद्यालय सोरों कासगंज में मतदाता जागरूकता हेतु वाद विवाद/क्विज/पोस्टर प्रदर्शनी/नुक्कड नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
12 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे श्रीराम यादव पीजी डिग्री कॉलेज पटियाली में मतदाता जागरूकता रैली एवं चुनावी पाठशाला तथा 15 अप्रैल को श्री विष्णु भगवान महाविद्यालय, कासगंज में मतदाता जागरूकता हेतु वाद विवाद/क्विज/पोस्टर प्रदर्शनी/नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।