बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. उन्होंने अपने बेडरूम सीक्रेट्स का खुलासा करने से भी परहेज नहीं किया है. वहीं एक बार तो मलाइका से करण जौहर ने उनके प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल कर लिया था. जिसे सुनकर एक्ट्रेस शर्म से लाल हो गई थीं.
हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर्स के जरिए खास और बड़ी पहचान बनाई है. मलाइका अरोड़ा के लटके झटकों का हर कोई दीवाना है. मलाइका डांस बेस्ड कई शोज को जज भी कर चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस ‘हिप हॉप इंडिया’ सीजन 2 में बतौर जज नजर आ रही हैं, जिसमें उनका साथ रेमो डिसूजा दे रहे हैं.
डांस शो के अलावा मलाइका ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को भी जज किया है. इसके अलावा वो खुद का शो भी ला चुकी हैं, जिसका नाम था ‘मूविंग विद मलाइका’. साल 2022 में आए इस शो में एक बार उनके मेहमान करण जौहर भी बने थे. दोनों के बीच ढेर सारी बातचीत हुई थी. तब सरेआम मलाइका, करण जौहर की गोद में भी बैठ गई थीं. वहीं एक्ट्रेस से करण ने उनके प्राइवेट पार्ट को लेकर भी सवाल कर लिया था. जिसे सुनकर एक्ट्रेस शर्म से लाल हो गई थीं.
करण की गोद में बैठ गई थीं मलाइका
करण जौहर और मलाइका अरोड़ा एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच दोस्ती का एक अच्छा रिश्ता है. ‘मूविंग विद मलाइका’ के एक एपिसोड में करण जौहर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. शो के दौरान मलाइका ने करण का गले लगाकर वेलकम किया था. इसके बाद मस्ती मजाक के सिलसिले के बीच एक्ट्रेस, डायरेक्टर की गोद में बैठ गई थीं. तब करण ने मलाइका को अपने दोनों हाथों से पकड़ लिया था.
करण ने मलाइका से प्राइवेट पार्ट पर पूछा था सवाल
मस्ती मजाक के बीच करण और मलाइका अरोड़ा की बातचीत अलग लेवल पर पहुंच गई थी. तब करण जौहर ने मलाइका से पूछा था कि, ”हर कोई आपके *#$% के बारे में बातें करता है. इस बारे में उन्हें कैसा लगता है?” मलाइका ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया था. करण के इस सवाल को सुनकर एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हो गई थीं.
बेडरूम सीक्रेट्स और शादी पर भी किया सवाल
करण जौहर ने मलाइका से उनके बेडरूम सीक्रेट्स पर भी सवाल किया था. उन्होंने पूछा था, ”आप बेडरूम में एक्सपेरिमेंट्स करते हो?” साथ ही करण ने एक्ट्रेस से सवाल किया था, ”आप शादी कब कर रही हो? उस समय मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि मलाइका ने करण के इन सवालों के जवाब में कहा था कि ये सोफा उनका है. मलाइका कहना चाह रही थीं कि करण उनके शो पर आए हैं न कि वो करण के शो पर हैं.