कन्नौज :कोल्ड स्टोरेज को मिली नई तकनीक किसानों का फायदा

मैट्रो रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज के द्वारा शहर के एक निजी होटल में कोल्ड स्टोरेज से संबंधित उन्नत किस्म की मशीनरी की प्रर्दशनी व तकनीकी सेमिनार का जिला कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के तत्वाधान में 31 अगस्त 2024 की शाम को आयोजन किया गया।
मैट्रो कम्पनी के सीनियर मार्केटिंग के मैनेजर सुखविन्दर सिंह जी और जनरल मैनेजर अजीत सक्सेना द्वारा कोल्ड स्टोरेज स्वामियों को कम्पनी द्वारा विकसित नई तकनीक से गैस कूल्ड,अमोनिया कम्प्रेसर के निर्माण व विस्तृत तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गई।
इस नई तकनीक को कोल्ड स्टोरेज कोल्ड स्टोरेज की समस्त मशीनों का निर्माण विदेशी CNC मशीनों द्वारा तथा वैल्डिंग का कार्य ऑटोमैटिक रोबोटिक मशीन से किया जाता है। इस विशेष तकनीकी जानकारी के साथ – साथ मैट्रो रेफ्रिजरेशन कम्पनी वर्ष 1986 से कोल्ड स्टोरेज की मशीनरी के क्षेत्र में निरंतर तकनीकी रूप से उन्नत मशीनों का निर्माण कर रही है।

सुखविंदर सिंह ने बताया है कि , मैट्रो कम्पनी टर्नकी आधार पर भी कोल्ड स्टोरेज क निर्माण कर रही है। प्रदर्शनी में अमोनिया कम्प्रेसर, स्पाईरल फिन टाईप बंकर कॉईल, कूलिंग यूनिट, अमोनिया पम्प व अमोनिया वाल्वस का सजीव प्रदर्शन किया गया। सभी मशीनों को कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा सहर्ष देखा और काफी अधिक पसंद कि गया। उन्होंने यह भी बताया कि कम्पनी के द्वारा बिक्री के उपरान्त सर्विस की बेहत सुविधा दी जाती है।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा