जौनपुर – जिला शाक्य मौर्य सैनी कुशवाहा संगठन ने अपने संगठन के विस्तार पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को संगठन का कार्यक्रम मछली शहर तहसील के कई गांवो में हुई । जहां पर प्रियदर्शी अशोक मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय संजय मौर्य ने ग्राम वासियों को उनके अपने इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।इसमें उन्होंने भारत को मौर्य शासन काल में सोने की चिड़िया क्यों कहा गया और आज के भारत के शासनकाल पर चर्चा की । इस जानकारी से ग्रामीण काफी उत्साहित हुए और संगठन से जुड़ने की शपथ ली । इस कार्यक्रम में मछली शहर व आसपास के गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे ।साथ में महिलाएं व बच्चो ने भी इस कार्यक्रम को सुना और काफी उत्साह वर्धन किया और संगठन विस्तार करने का शपथ लिया जिले से जो पदाधिकारी कार्यक्रम करने गए उनमें अध्यक्ष- प्रेमचंद मौर्य जिला शाक्य मौर्य सैनी कुशवाहा महासभा , नगर अध्यक्ष माननीय मनोज मौर्य, अध्यक्ष -माननीय कमलाकांत मौर्य प्रियदर्शी अशोक मिशन , प्रवक्ता माननीय संजय मौर्य प्रियदर्शी अशोक मिशन ,हरिशंकर मौर्य ,प्रदीप मौर्य, दिनेश मौर्य ,पंकज मौर्य ,भूपेंद्र मौर्य आदि लोग थे कार्यक्रम संचालन कमलाकांत मौर्य ने किया।