लखनऊ में जालसाजों ने प्रोडक्शन हाउस के मालिक से एक करोड़ रुपए की ठग लिए।

लखनऊ में जालसाजों ने प्रोडक्शन हाउस के मालिक को फिल्म में निवेश करने पर लाभ में हिस्सा देने का झांसा देकर एक करोड़ रुपए की ठग लिए। जालसाजों ने प्रोडक्शन हाउस मालिक से प्रधानमंत्री के नाम से फिल्म बनाकर रिलीज करने की बात कह कर पैसा लगवाया था।
पीड़ित ने फिल्म रिलीज न होने और पैसा वापस न होने पर पीजीआई थाने में दो लोगों के खिलाफ FIR कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीजीआई की वृंदावन कॉलोनी निवासी हेमंत कुमार श्रेया एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। वह यूट्यूब पर गाने रिलीज करने के साथ शार्ट फिल्म के लिए भी काम करते हैं।
हेमंत के मुताबिक पिछले दिनों उनकी मुलाकात हजरतगंज स्थित प्रिंस मार्केट में खुद को एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक बताने वाले संजय से हुई थी। संजय ने उन्हें अहमदाबाद निवासी शब्बीर कुरैशी और सिकंदर खान द्वारा प्रधानमंत्री पर आधारित फिल्म एक नया सवेरा बनाने की बात कही। साथ ही उस फिल्म में पैसा लगाने पर मुनाफा देने की बात कही।
उनकी बातों में फंसकर मुंबई में जुहू के एक होटल में शब्बीर और सिकंदर से मुलाकात की। यहां दोनों ने उनसे उनकी फिल्म में एक करोड़ रुपए लगाने की बात कही थी। जिसके बाद फिल्म रिलीज होने के बाद लाभ में हिस्सा मिलेगा।
उनकी बातों में आकर एक करोड़ रुपए 3 बार में खातों में भेज दिए, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई। हेमंत का कहना है कि ठगी का एहसास होने पर आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने पीएमओ से एनओसी नहीं मिलने की बात कही।
अब रुपए मांगने पर उन्हें चार चेक दिए, जो बाउंस हो गए। पीड़ित हेमंत राय का आरोप है कि इससे पहले भी संजय ने दिशा बाजपेई नाम की माडल को आगे कर ठगी कर चुका है। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।