कस्बा आलीपुरखेड़ा में बेरोजगारों ने पकौड़े तलकर किया विरोध प्रदर्शन

मैनपुरी के कस्बा आलीपुरखेड़ा में आज लोहिया वाहिनी के नि0 जिलाध्यक्ष रावल सिंह यादव के नेतृत्व में आज प्रधानमन्त्री जी के 70 वे जन्म दिन के अबसर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में पकौड़े तलकर अपना विरोध प्रदर्शन किया

“रोजगार विरोधी ये सरकार नही चलेगी नही चलेगी

“किसान विरोधी ये सरकार नही चलेगी नही चलेगी

मन की बात नही,युवाओं को हक़ चाहिये।संविदा नही सरकारी उपक्रम चाहिये।रावल सिंह ने कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश और प्रदेश में 10 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हुआ है जी डी पी बराबर गिरती जा रही जी एस टी लागू होने से आज व्यापारी अपना व्यापार नही बचा पा रहा है गरीब और गरीबी की तरफ बढ़ रहा देश की आर्थिक स्तिथि पर चिन्ता जताते हुये उन्होंने कहा आज देश की जनता भुखमरी की तरफ बढ़ रही है इस मौके पर बीटू यादव,प्रवीण शाक्य,वशीम अल्वी,अनुभव राठौर,नवल शाक्य,सद्दाम हुसैन,निर्दोष शाक्य,सुधीर यादव,अनुज शाक्य,भूपेन्द्र शाक्य,प्रशान्त वर्मा,सागर राजपूत,अनुराग शाक्य,कृष्णा प्रजापति,आशीष शाक्य आदि लोग मौजूद थे।