ऐसा भी कहा जाता है कि आपके शरीर का कोई भी अंग यूँ ही नहीं है हर किसी का अपना कुछ न कुछ महत्व जरूर है। तो आज आपको आपके शरीर का मह्त्वपूर्णग अंग जोकि नाभि है उसके बारे में आपको कुछ विशेष बताने जारहे है। दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं जो कि किसी भी इंसान के शरीर को देखकर उसकी हरकतों के बारें में बता सकता है क्योकि हमारे शरीर के कई हिस्से हमारी कहानी बयां करती है। तो चलिए अब आपको आगे बताते है आपके दांतों से जुड़े कुछ राज…
अगर कोई औरत रात को नींद लेते वक्त अपने दांतों को किटकिटाये तो उसे असुभ माना जाता है। ऐसी औरतों को पेट के रोग हमेशा बने रहते है किन्तु ये सुन्दर व सुशील बच्चों को पैदा करती है।
जिन औरतों के दांतों से दुर्गन्ध आती हो, वो काफी आलसी प्रकृति की होती है तथा ये अन्यों में कमी निकालने में भी माहिर होती है।
अगर किसी औरत के दांत मोतियों के समान चमकीले पंक्तिबद्ध हो तो, वो काफी खूबसूरत, सुशील, गुणवान व शिक्षा में ज्यादा रूचि रखने वाली होती है।
जिस औरत के आगे के दो दांत बड़े हो, वह स्त्री चालाक, तेज तर्रार, गुस्सैल, झगड़ालू तथा पति को अपने अधिकार में रखने वाली होती है।
जिस महिला के दांत काफी छोटे-छोटे होते है, वो काफी खूबसूरत, बुद्धिमान एवं हंसमुख स्वभाव वाली होती है।
जिस औरत के दांत पीले रहते हो, उसे औलाद होने की कम ही सम्भावना होती है किन्तु ऐसी औरतें संबंधों के मामलें में काफी मिलनसार होती है।
जिस औरत के दांत दूर-दूर हो अथवा बिरले हो, वो कई मर्दों से सम्बन्ध रखने वाली व्यभिचारिणी प्रकृति की होती है, किन्तु इनकी शादी उच्च कुल में होती है।