- ट्रैफिक हवलदार ने एक स्कूटर वाले आदमी को पकड़ लिया…ट्रैफिक हवलदार – 30 हजार का चालान है…स्कूटर वाला – पर मेरे पास पैसे नहीं हैं।
ट्रैफिक हवलदार ने इंस्पेक्टर को फोन किया और बोला –
साहब, ये स्कूटर वाले के पास चालान भरने के पैसे नहीं हैं…।
इसकी किडनी निकलवा लूं क्या?यह सुनकर स्कूटर वाला स्कूटर छोड़कर भागा !!!
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
2. मैनेजर – छुट्टी क्यों चाहिए?
.
.
.
कर्मचारी – बस ले के देखनी है, कैसी होती है…
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
3. पप्पू – गूगल स्त्री है या पुरुष, जानते हो?
गप्पू – नहीं, तुम बताओ…
पप्पू – स्त्री है…
गप्पू – वो कैसे?
पप्पू – अभी आप वाक्य पूरी भी नहीं कर पाते,
उससे पहले उसके सुझाव आने शुरू हो जाते हैं…
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
4. पप्पू (जलेबी वाले से) – कितने साल से जलेबी बना रहे हो?
जलेबी वाला – 30 साल से…
पप्पू – लानत है तुम पर,
इतने सालों में तुमसे जलेबी सीधी नहीं बनी।
डूब के मर जाओ…!!!
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
5. लड़की – मम्मी मेरी शादी के लिए जो गहने बनवाए थे,
वो कहां रखे हैं?
.
.
.
मम्मी (गुस्से में) – तू चालान कटवा के आई है ना…!!!
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
लड़की वाले – लड़का कितना कमाता है?
लड़के वाले – जी इतना कमा लेता है कि अपना चालान खुद भर सके।
लड़की वाले – तो फिर रिश्ता पक्का समझिए…!!!
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en